Home latest समर्पण संस्थान करेगा ” समर्पण समाज गौरव 2022 अवार्ड” से सम्मानित

समर्पण संस्थान करेगा ” समर्पण समाज गौरव 2022 अवार्ड” से सम्मानित

0

जयपुरमानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा रविवार 16 अक्टूबर को ’’समर्पण समाज गौरव 2022 “ अवार्ड समारोह आयोजित किया जायेगा। यह समारोह दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान के सियाम ऑडिटोरियम में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होगा।
समारोह में देशभर से 60 उत्कृष्ट कार्य करने वाले महान व्यक्तियों को ’’समर्पण समाज गौरव 2022 ’’ अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। अवार्ड कुल 14 श्रेणियों में दिया जायेगा जिसमें समाज सेवा के क्षेत्र में 15 विभूतियों को ’’मदर टेरेसा’’, शिक्षा में 6 को ’’डॉ. राधाकृष्णन’, सामाजिक न्याय में 2 को ’’डॉ. बी.आर. अम्बेडकर ’’, चिकित्सा में 2 को ’’डॉ. विधान चन्द्र राय’’, साहित्य में 3 को ’’मुन्शी प्रेम चन्द’’, शोध व आविष्कार में 2 को “ डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम “ खेल में 3 को ’’मेजर ध्यान चन्द’’, आध्यात्म में 3 को ’’बाबा हरदेव सिंह’’, पर्यावरण में 7 को ’’सुन्दर लाल बहुगुणा’’, कला व संस्कृति में 9 को ’’भूपेन हजारिका’’, महिला सशक्तिकरण में 3 को ’’रानी लक्ष्मी बाई’’, पत्रकारिता में 2 को ’’कुलदीप नेय्यर’’ , उद्यमी क्षेत्र में 1 को ’’धीरूबाई अंबानी’’ व योग में 3 को “महर्षि पतंजलि “ के नाम से दिया जायेगा।
इसके साथ ही 18 युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं को “ समर्पण युवा जाग्रति 2022 “ अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा ।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिक्किम के पूर्व राज्यपाल व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एस. एन. भार्गव होगें, अध्यक्षता सेवानिवृत्त आई.ए.एस. व पूर्व विधायक, पूर्व अध्यक्ष राज्य अनुसूचित जाति जनजाति आयोग व पूर्व अध्यक्ष राजस्थान लोक सेवा आयोग हनुमान प्रसाद करेंगे ।
विशिष्ट अतिथि राज्यपाल के प्रमुख सचिव आईएएस सुबीर कुमार , सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता व विश्व हिन्दी साहित्य परिषद के कुलाधिपति डॉ. एच. सी. गणेशिया , प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जयपुर की क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी बीके सुषमा दीदी, वाणिज्य कर विभाग के पूर्व उपायुक्त शंकर लाल मेहरानियां , सेवानिवृत्त सहायक शासन सचिव युवराज शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी व होटल ग्रांड सफ़ारी के प्रबन्ध निदेशक पवन गोयल , एन. एस मीडिया व शकुन होटल एवं रिसॉर्ट्स के प्रबन्ध निदेशक जे. डी. माहेश्वरी, समाज सेविका व व्यवसायी सुनिता दामिनी होंगे ।
इसी तरह समारोह में विशेष आमंत्रित अतिथि सेवानिवृत्त आई ए एस डॉ. बी.एल. जाटावत, सेवानिवृत कर्नल एस. एस. शेखावत, आप के सवाल चैनल के निदेशक अनिल कुमार अग्रवाल, लेखिका व समाज सेविका पुर्णिमा पाठक शर्मा , सिविल कॉन्ट्रैक्टर मदन लाल वर्मा होंगे ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version