Home rajasthan सन टू ह्यूमन फाउंडेशन की और से जय क्लब में डेमो...

सन टू ह्यूमन फाउंडेशन की और से जय क्लब में डेमो शिविर

0

28 में से 2 जून तक भवानी निकेतन स्कूल में होगा शिविर

जयपुर। सन टू ह्यूमन फाउंडेशन की और से जय क्लब जयपुर में जय क्लब के सहयोग से एक डेमो शिविर का आयोजन किया गया। इस डेमो शिविर में जय क्लब के सदस्यों एवं उनके परिवारजन एवं जयपुर के अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया ।

सेजवानी, इंदौर से यहां पहुंची परमालय की प्रमुख शिष्य सहजोबाई ने बताया आज हम हर भौतिक चीज के बारे में बहुत अच्छे से जानते हैं और उसके बारे में जानकारी रखते हैं। लेकिन यह शरीर जो हमें चला रहा है उसके बारे में हम कुछ नहीं जानते। शरीर का फ्यूल क्या होना चाहिए, हमें नहीं पता, हमें जो मिल जाता है हम खा लेते हैं ,हमें किस समय अल्कलाइन भोजन करना है, किस समय एसिडिक भोजन करना है, हम इस बारे में कोई जानकारी नहीं रखते।

https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/05/VIDEO_9b6444f6-f809-49ec-9bc1-96e05ce49c95.mp4

उन्होंने बताया यदि हमारा आहार सही होगा तो हम सही तरह से व्यायाम कर पाएंगे, सही नींद या सही ध्यान कर पाएंगे । उन्होंने 28 मई से शुरू होने वाले शिविर के बारे में भी लोगों को जानकारी दी। बताया इस शिविर में हम अपने शरीर की शक्तियों को कैसे बढ़ाएं, कैसे हम अपने और अपने परिवार के बीच में हार्मनी पैदा करें, इसके बारे में बताया जाएगा। इस मौके पर लोगों ने नृत्यगान किया। सहजोबाई द्वारा लोगों में भाव प्रयोग भी करवाए गए, जिससे आपस में हम प्यार से कैसे रह सकें, एवं स्वस्थ जीवन शैली के बारे में बताया। आयोजन से जुड़े संजय माहेश्वरी, नरेंद्र वैद्य विवेक लड्ढा एवं कमल सोमानी एवं अजय मित्तल ने बताया शिविर के प्रथम तीन दिन शरीर पर काम होगा। शरीर की शक्तियों को एवं ब्रेन की शक्तियों को जगाया जाएगा।
शिविर में बाद के 3 दिन पूज्य परम वाले जी द्वारा मन तथा चेतना पर काम होगा। प्रश्न उत्तर सेशन होगा, जिसमें पूज्य परमआलय जी लोगों के जिज्ञासा एवं प्रश्नों का जवाब देंगे । सन ह्यूमनके मीडिया प्रभारी राजेश नागपाल ने बतायाजयपुर में 11 वाँ शिविर सन टू ह्यूमन फाउंडेशन के प्रणेता परमआलय जी के सान्निध्य में 28 मई से 2 जून तक प्रतिदिन प्रात 6:00 बजे से 8.30 बजे तक सीकर रोड पर स्थित भवानी निकेतन विद्यालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है। सन ह्यूमन फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी राजेश नागपाल ने बताया कि सन टू ह्यूमन फाउंडेशन की ओर से देश-विदेश में अब तक ऐसे 300 से अधिक निःशुल्क शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। जिनमें लोगों को सही आहार, सही व्यायाम और सही ध्यान के द्वारा सकारात्मक ऊर्जा निर्माण करके स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की विधि सिखाई जाती है। प्रतिदिन शिविर में ब्रेन विकसित करने के आसान प्रयोग व सूत्र बताए जाते हैं, जिससे कि साधकगण स्वयं को दवा मुक्त रखते हुए स्वस्थ व आनंदमय जीवन जी सकें। साधना सत्र के बाद प्रतिदिन 20 से 25 आइटम का अदृश्य शक्तियों को जगाने वाला पौष्टिक एवं ऊर्जावान नाश्ता भी सभी साधकों को नि:शुल्क कराया जाता है। संजय महेश्वरी तथा नरेंद्र वैद्य ने बताया कि वर्तमान समय में भारत सरकार द्वारा योग एवं स्वास्थ्य शिविरों को बहुत प्रोत्साहन दिया जा रहा है, ताकि आम आदमी निरोगी रह कर आनंदमय जीवन व्यतीत कर सके। इसी भावना से जयपुर में यह शिविर सर्वसमाज के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिससे यहां के नागरिक अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ प्राप्त कर सकें। कोई भी व्यक्ति कोई भी संस्था कोई भी सोसाइटी अपने कॉलोनी में ऑफिस में बिल्डिंग में निशुल्क डेमो का आयोजन करवा सकती है। आयोजन संयोजक संजय माहेश्वरी ने बताया कि आज के डेमो शिविर में लगभग 1000 लोगों ने अपने एवं परिवार का रजिस्ट्रेशन करवाया। शिविर में आने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। मीडिया प्रभारी राजेश नागपाल ने बताया ने बताया कि इस शिविर में लगभग 30,000 हजार लोगों के भाग लेने की संभावना है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version