श्रीगंगानगर। भीम सिंह रिपोर्टर नर्सरी से SDM श्योराम ने खरीदे पौधों का रोपण कर हरयालो श्रीकरणपुर की शुरुआत की, SDM निवास और निवास के चारो तरफ लगाए जायेंगे 1000 छायादार, फलदार, फूलदार पौधे, SDM के साथ CO संजीव चौहान, तहसीलदार सुभाष शर्मा, कार्मिक गुरमीत सिंह, EO पवन ने पौधारोपण कर की शुरुआत, पौधों की नियमित देखभाल के नपा कार्मिको को SDM ने दिए निर्देश।