जयपुर ।आज मालवीय नगर विधानसभा सभा के राजापार्क मंडल में चुनावों मे मिली बंपर जीत को देखते हुए राजापार्क मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा द्वारा सभी मंडल और वार्ड पाधिकारियों को बुलाकर उनका सम्मान किया गया। उन्हें दायित्व का नियुक्ति पत्र जयपुर शहर उपाध्यक्ष एवम मालवीय नगर विधानसभा संयोजक ब्रह्मकुमार सैनी द्वारा दिया गया। इस दौरान राजा पार्क मंडल के सभी पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।