भू माफियाओं में मचा हड़कंप, पीला पंजा चलने पर
झालावाड़ ,मनोहरथाना। ( राजकुमार शर्मा ) उपखंड क्षेत्र में वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर वन विभाग द्वारा आज कार्रवाई करते हुए 100 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। वहीं लगातार शिकायत के चलते वन विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए अभी तक 350 बीघा जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
वन विभाग अधिकारी दीपक मालव ने बताया कि लगातार क्षेत्र में वन विभाग की भूमि पर ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण की सूचनाओं मिल रही थी। जिस पर उच्च अधिकारी के निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए पिछले 8 दिनों में 300 बीघा जमीन को अतिक्रमण कर्ताओं के चुंगल से मुक्त कराया अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा भूमि पर की जा रही फसल को नष्ट कर भूमि को वन विभाग के कब्जे में लिया गया। ऐसे में अभी क्षेत्र में और भी जमीनों पर अतिक्रमण हो रहा है। जिसके लिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। मनोहरथाना उपखंड क्षेत्र के सरेडी ग्राम पंचायत में कुछ गांव में भी अतिक्रमण की सूचना है जिसको लेकर प्रशासन को पूर्व में ज्ञापन भी सोपा गया था। क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर धीरे-धीरे पूरी तरह से मुक्त करने का प्रयास जारी रहेगा।
इस दौरान बकानी, असनावर,अकलेरा, खानपुर ,झालावाड़ गश्ती दल, मोहन पंकज मनोहर थाना तहसीलदार, थाना प्रभारी मनोहर थाना अमरनाथ जोग, दांगीपुरा थाना प्रभारी सत्यनारायण गुर्जर, कामखेड़ा थाना प्रभारी सुनील सहित अन्य प्रशासनिक कर्मचारी मौजूद रहे।