Home rajasthan लोकेश शर्मा ने हजारों समर्थकों के साथ भीलवाड़ा से दावेदारी जताई

लोकेश शर्मा ने हजारों समर्थकों के साथ भीलवाड़ा से दावेदारी जताई

0

जयपुर ।कांग्रेस के युवा नेता लोकेश शर्मा राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिए भीलवाड़ा शहर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी में टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। ऐसे में आज भीलवाड़ा से हजारों की संख्या में लोकेश शर्मा के स्थानीय समर्थक जयपुर में सिविल औएर तरीके से उठाई।

लोकेश शर्मा के समर्थन में मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे लोगों में भीलवाड़ा के युवा, बुजुर्ग, प्रबुद्धजन सहित विभिन्न वर्गों के लोग शामिल थे।
समर्थकों का कहना था कि लगातार 2 दशक से क्षेत्र में भाजपा के विधायक हैं, इससे भीलवाड़ा की दशा बिगड़ चुकी है और विकास की गति पूरी तरह रुक गई है। भाजपा के 3 बार के मौजूदा विधायक के क्षेत्रवासियों की मांगों को अनदेखा करने से क्षेत्र के लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में क्षेत्रावसियों की मांग है कि कांग्रेस पार्टी इस बार के चुनाव में इस बार लोकेश शर्मा जैसे पार्टी के एक युवा नेता को क्षेत्र से टिकट दे, ताकि यहां कांग्रेस पार्टी के लिए 2 दशक के इंतजार को खत्म किया जा सके और भीलवाड़ा शहर एक बार फिर से विकास की राह पर अग्रसर हो सके।


वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सीएम आवास पर आए समर्थकों को इस बात के लिए आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी टिकट वितरण के दौरान लोकेश शर्मा की पार्टी संगठन के प्रति निष्ठा और उनकी सक्रियता को पूरा ध्यान रखा जाएगा और उनके हितों की रक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को किसी युवा चेहरे को समर्थन देना चाहिए।
बता दें राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार 29 अक्टूबर को दिल्ली में इलेक्शन स्क्रीनिंक कमेटी के चेयरमैन गौरव गोगोई की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक होनी है। इस बैठक में राजस्थान की शेष सीटों पर कांग्रेस की तरफ से टिकट वितरण को लेकर टिकट के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया जाएगा। इसके बाद सोमवार 30 अक्टूबर को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है। उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में कांग्रेस पार्टी शेष 105 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर सकती है। इन दोनों अहम बैठकों से पहले लोकेश शर्मा की तरफ से शनिवार 28 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के सामने शक्ति प्रदर्शन किया।
लोकेश शर्मा सोशल मीडिया पर खासे लोकप्रिय हैं, वे सोशल मीडिया पर निरंतर सक्रिय रहते हुए राज्य सरकार और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने वाले नेताओं को मुंहतोड़ जवाब देते हैं। साथ ही शर्मा फील्ड में भी लगातार सक्रिय रहे हैं, उनके साथ पूरे राजस्थान में समर्पित युवाओं की फ़ौज है। शर्मा ने प्रदेशभर में युवा संवाद की पहल शुरू की। जिसके तहत के तहत वे लगभग 30 जिलों में 120 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। शर्मा आगामी चुनाव में पार्टी का उभरता हुआ भविष्य का लीडर बनकर सामने आएं, राजस्थान के युवाओं की यह मंशा और भीलवाड़ा की यह स्थानीय मांग अब जयपुर के सियासी गलियारों में गूंज गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version