Home rajasthan लीला मदरेणा बनी जोधपुर की जिला प्रमुख

लीला मदरेणा बनी जोधपुर की जिला प्रमुख

0

जोधपुर। जोधपुर में एक बार फिर मदरेणा परिवार का दबदबा कायम रहा। यहां कांग्रेस की लीला मदरेणा जिला प्रमुख पद निर्वाचित हुई। लीला मदरेणा कांग्रेस के दिग्गज नेता परसराम मदरेणा की पुत्रवधु है। पूर्व मंत्री महिपाल मदरेणा की धर्मपत्नी और मौजूदा विधायक दिव्या मदरेणा की मां है। पूर्व में भी वे जिला प्रमुख रह चुकी है। आज भी सवेरे से ये ही चल रहा था कि जोधपुर में कांग्रेस किसे टिकट देती है। क्योंकि यहां से पूर्व सांसद बद्री जाखड़ की बेटी मुन्नी देवी भी कांग्रेस की जिला प्रमुख पद की दावेदार थी। वो भी एक बार जिला प्रमुख रह चुकी है। लेकिन अंत में कांग्रेस के नेताओं ने लीला मदरेणा पर भरोसा जताया। यहां लीला मदरेणा को 21 वोट मिले वहीं बीजेपी की चंपा देवी को 16 वोट मिले। यहां कांग्रेस के प्रभारी रहे प्रशांत बैरवा की भूमिका भी अहम रही। जिन्होंने लीला मदरेणा के खिलाफ नामांकन भरने वाले अन्य कांग्रेस पार्षदों के पर्चे उठवाकर उनके पक्ष में लाए। सभी ने लीला मदरेणा को ही वोट दिए। विधायक दिव्या मदरेणा की भूमिका का कोई नकार नहीं सकता। उन्होंने जिला प्रमुख बनने पर अपने पिता को याद किया ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version