प्रतापगढ़। राजस्थान की आदिवासी इलाके प्रतापगढ़ मैं सुनसान सड़कों पर या सुनसान रास्तों पर राह चलती आदिवासी युवतियों को किडनैप कर गैंग रेप करने एवं लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गैंग में शामिल फरार अभियुक्त जमुना शंकर मीणा पुत्र रामलाल निवासी चित्तौड़िया थाना धरियावद को मुंबई से तथा पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बनाने के मामले में अभियुक्त प्रकाश मीणा निवासी चित्तौड़िया और एक बाल अपचारी को नजदीकी जंगल से पकड़ा गया है। प्रतापगढ़ की एसपी अमृता दुहान ने बताया कि 18 जनवरी को थाना धरियावद क्षेत्र में एस्सार पेट्रोल पंप में डकैती डालने की योजना बना रहे चार युवकों को ब्रह्मपुरी थाना धरियावद निवासी पुष्कर की कीर पुत्र राजू, दीपक कीर पुत्र हीरालाल ,दीपक के पुत्र मोहनलाल एवं रेनियंगरी थाना धरियावद निवासी पालिया उर्फ प्रकाश मीणा पुत्र धनराज दो गिरफ्तार किया । उनके साथ एक बाल अपचारी को निरुद किया और उनसे हथियार भी बरामद किया गया ।
मोबाइल ने खोले दरिंदगी के राज
इन बदमाशों के पास मिले मोबाइल में राह चलती आदिवासी युवतियों को किडनैप कर गैंगरेप करने की पुष्टि हुई है। गैंगरेप की घटनाओं में दीपक कीर पुत्र हीरालाल दीपक के पुत्र मोहनलाल, एक बाल अपचारी जमुना शंकर मीणा शामिल है। 19 जनवरी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया। शंकर मीणा, प्रकाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया। 22 दिसंबर की रात को करीब 10:00 बजे एक नाबालिग आदिवासी लड़की अपने परिचित के साथ रिश्तेदारी में जा रही थी। एस्सार पेट्रोल पंप के पास रास्ते में दो नकाबपोशों ने उन्हें रुकवाने का प्रयास किया। स्थिति को भांपते उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल बगाई । मगर नकाबपोश अभियुक्तों ने लाठी से वार कर गिरा दिया । अभियुक्तों ने नाबालिग लड़की के परिचित के साथ मारपीट की और लूटपाट कर, डराकर वहां से भगा दिया। नाबालिक को जबरन अपहरण कर सुनसान जगह पर लेजाकर उसके साथ बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। बलात्कार करते हुए नाबालिग ने पीड़िता का मोबाइल से वीडियो बनाया और विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट की गई । साथ ही इस घटना का किसी को बताने पर वीडियो वायरल कर देना की धमकी भी दी। उक्त घटना पर धरियावद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कई टीमें गठित की और इस मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस के लिए आदिवासी बालिका के साथ गैंगरेप की घटना को खोलना चुनौती थी। इस दौरान थाना अधिकारी ने एकखण्डरनुमा मकान में छापा डाला तो एक नाबालिग सहित पांच बदमाश अवैध हथियार सहित पेट्रोल पंप में डकैती योजना बनाने की बनाते हुए गिरफ्तार किए। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वे धरियावद क्षेत्र के आसपास सुनसान रास्ते पर आने जाने वाले गरीब आदिवासी युवक युवतियों को रोककर युवकों से लूटपाट करते हैं एवं मारपीट कर भगा देते हैं। आदिवासी युवतियों का जबरन अपहरण कर दूरदराज सुनसान इलाके में ले जाकर उनके साथ गैंग रेप करते हैं । रेप का अश्लील वीडियो बनाकर किसी को बताना वायरल करने की धमकी देते है। उनके साथ मारपीट की जाती है लेकिन अभी तक डर और बदनामी के डर से किसी ने भी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराया था जिसके चलते ये पकड़ से दूर थे। लेकिन अब इन समाज कण्टककों को गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस इन को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करेगी। साथ ही अन्य शिकार हुई है युवतियां और किशोरियों से भी अपील की है कि यदि वे भी इनकी शिकार हुई हो तो इन्हें सजा दिलाने में पुलिस का सहयोग करे।