Home national राठौड़ के पदभार में शामिल होने के लिए पाली ,सुमेरपुर से कार्यकर्ता...

राठौड़ के पदभार में शामिल होने के लिए पाली ,सुमेरपुर से कार्यकर्ता रवाना

0

सुमेरपुर, पाली । (अरविंद जोशी वरिष्ठ संवाददाता ) जब कोई माटी का लाल अपनी धरती से उठकर कार्यकर्ताओं के बीच से जब किसी मुकाम पर पहुंचता है तो कार्यकर्ताओं का जोश और जुनून दोनों ही कई गुना बढ़ जाता है । यही कारण है कि सुमेरपुर के पूर्व विधायक मौजूद राज्यसभा सांसद और अब भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ शनिवार को जयपुर में भव्य समारोह में पदभार ग्रहण करेंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पाली, सुमेरपुर ,तखतगढ़ और आसपास के बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जयपुर पहुंच रहे हैं । हालांकि इलाके में बरसात हो रही है ।मौसम भी खराब है लेकिन यह अपनापन होता है, जहां अपनापन होता है ,फिर इन तमाम बातों की परवाह नहीं करते ,इसलिए कार्यकर्ता बसों से सुमेरपुर ,तखतगढ़ समेत ग्रामीण क्षेत्र से जयपुर के लिए रवाना हो गई है। मदन राठौड़ के प्रदेश अध्यक्ष बनने को लेकर पाली सुमेरपुर इलाके के लोगों में काफी खुशी है।

https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/08/VID-20240802-WA0199.mp4

यही कारण है कि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में गाड़ियों से जयपुर के लिए रवाना हुए हैं, जो कल दोपहर में प्रदेश अध्यक्ष की शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। उन्हें शुभकामनाएं देंगे। तखतगढ भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज नामा के नेतृत्व में 2 बस रवाना हुई है। आपको बता दे की राठौड़ सुमेरपुर से दो बार विधायक रह चुके हैं।वर्तमान में राठौड़ राज्यसभा सांसद एवं नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हैं। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत,पार्षद राजेश कुमावत, पार्षद पारस घांची, मुकेश सुथार,लक्ष्मण कुमार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रवाना हुए।

https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/08/VID-20240802-WA0195.mp4

,

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version