जयपुर ।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश में बढ़ते डिजिटल मीडिया के प्रभाव को देखते हुए राजस्थान में भी डिजिटल मीडिया के लिए नियम कायदे और पॉलिसी बनाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सरकार डिजिटल मीडिया को भी मान्यता देना चाहती है, ऐसे में उन्होंने पत्रकारों के लिए गठित कमेटी को इस विषय में शीघ्र ही नियम कायदे बनाने के निर्देश दिए है।
पत्रकार कल्याण के लिए कमेटी का गठन
मुख्यमंत्री ने राज्य के अधिस्वीकृत और गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए भी पॉलिसी बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं ।यह कमेटी पत्रकारों के हितों के लिए काम करेगी और पत्रकारों को आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार को एक प्रारूप बनाकर जल्दी ही भेजेगी । इस कमेटी में डीपीआर, राज्य मिनिस्टर और वरिष्ठ पत्रकार शामिल होंगे जो सरकार को अधिस्वीकृत एवं गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए नियम कायदे बनाएंगे जिससे उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जा सके। उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके।