Home rajasthan रक्तदान महोत्सव में 2,388 यूनिट रक्त देकर बनाया रिकॉर्ड

रक्तदान महोत्सव में 2,388 यूनिट रक्त देकर बनाया रिकॉर्ड

0

जिले में एक दिन में सबसे ज्यादा का बना रिकॉर्ड

कुचामनसिटी। (विमल पारीक सीनियर रिपोर्टर)
कुचामन शहर में भारत विकास परिषद कुचामन शाखा के तत्वावधान में सोमवार को विशाल रक्तदान महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में लोगों ने दो हजार तीन सौ 88 यूनिट रक्तदान कर एक नया रिकॉर्ड बनाया। कुचामन में सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसे अपने आप में अनोखा रक्तदान शिविर कहा जा सकता है । शिविर में
जिसमें हजारों लोगों ने रक्तदान किया ,शिविर में रक्तदान करने वाले प्रत्येक रक्तदाता को आयोजकों की ओर से एक पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया । शिविर में बिल्कुल शादी विवाह और उत्सव जैसा माहौल नजर आया। नागौर रोड स्थित स्काई वर्ल्ड रिसोर्ट में आयोजित रक्तदान शिविर में कहीं डोम लगे दिखाई दिए तो कहीं शामियाने नजर आए।

24 ब्लड सेंटर की टीमों ने किया रक्त संग्रह :

इस रक्तदान शिविर में प्रदेश भर की विभिन्न 24 ब्लड सेंटर की टीमें रक्त संग्रहित करने पहुंची और 180 से ज्यादा बेड पर रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ गोविंद राम चौधरी के जन्मदिवस के मौके पर आयोजित इस शिविर में उनकी ओर से हर रक्तदाता को प्रमाण पत्र के साथ एक पौधा भी दिया गया और पौधा लगाने के बाद पौधे के रखरखाव की शपथ भी दिलाई गई।

रिकॉर्ड 2388 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित

रक्तदान शिविर में कुचामन सिटी ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग बसों और ट्रैक्टर के जरिए आयोजन स्थल पर पहुंचे और रक्तदान किया। शिविर में 2388 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।

ये रहे उपस्थित-

शिविर के दौरान जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, पूरणमल रणवां, ज्ञानाराम रणवां, देवीलाल दादरवाल, मूलचंद बागड़ा,दिनेश मावलिया, श्यामसुंदर मंत्री, डॉ जगदीश महला , राधेश्याम झवर,
सुल्तान सिंह टैगोर कल्याणपुरा , पार्षद अयुब शेख ,
अजीत पहाड़िया,बिरमाराम चौधरी , रामवतार अग्रवाल,भंवर रणवां,सुरेश जैन, भोमाराम महला के साथ ही परिषद् के उपाध्यक्ष रमेश सेन,सचिव ओमप्रकाश सेन, वित्त सचिव मोहित सेठी, सहसचिव राघव सारड़ा, शरद सोमानी,राजेश शर्मा, महेंन्द्र वर्मा, गौतम शर्मा, बजरंग कांटिया व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version