Home latest यूवती की अश्लील फोटो खींचकर 2 साल देहशोषण के बाद लाखों के...

यूवती की अश्लील फोटो खींचकर 2 साल देहशोषण के बाद लाखों के जेवर और नकदी छीनी, गिरफ्तार

0

नागौर । खबर लाडनूं से जहां पुलिस ने तेली रोड निवासी अब्दुल वासिद पुत्र मोहम्मद हुसैन को 20 वर्षीय युवती के अश्लील फोटो खींचकर 2 साल तक दे शोषण करने और लाखों के जेवर और नगदी छिनने के आरोप में गिरफ्तार किया है। लाडनूं थाना पुलिस ने आरोपी को रिपोर्ट दर्ज होने के चंद घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक ने युवती को धमका कर उसके घर से जेवरात व करीब 11,85000 रुपए और अन्य कागजात ले लिए थे। जिनमें से पुलिस ने ₹6,95,500 रुपये एवं पीड़िता के दस्तावेज बरामद कर लिए हैं। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है । जिसमें और भी खुलासा हो सकता है।

नागौर एसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि आरोपी युवक अब्दुल बासित का 20 वर्षीय पीड़िता के मोहल्ले में आना जाना था। इस दौरान उसने अपने मोबाइल से पीड़िता के आपत्तिजनक फोटो खींच लिए। फोटो दिखाकर करीब 2 साल से बदनामी का भय दिखाकर यूवती का देह शोषण कर रहा था। 1 अक्टूबर को पीड़िता के घरवाले बाहर गए हुए थे तो रात में युवती के घर पहुंच गया और उसके साथ घर में दुष्कर्म किया। घर में रखे 11 लाख ₹85000 और जरूरी कागजात ले गया। जब लड़की के परिजनों ने पैसा और जेवर गायब देखें तो युवती से बात की। इस पर पीड़िता ने परिजनों को पूरा घटनाक्रम बताया । परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और अब्दुल बासित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। एसपी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने एक टीम बनाकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की। आरोपी को गिरफ्तार कर ₹6,95000 रुपये एवं जरुरी कागजात बरामद कर लिए। पूछताछ में मुलजिम ने युवती के साथ दुष्कर्म की बात भी स्वीकार कर ली है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version