Home latest यूरिया की किल्लत , किसान परेशान

यूरिया की किल्लत , किसान परेशान

0

जयपुर। इस समय खेतों में फसलें लहरा रही है और बारिश का दौर भी कुछ धीमा पड़ा । जिसके चलते अब काश्तकार इन फसलों में यूरिया खाद देने में लगे हुए हैं, लेकिन यूरिया खाद की कमी के चलते किसानों को दर-दर भटकना पड़ रहा है, फिर भी यूरिया खाद नहीं मिल रहा है। वही निजी दुकानदारों से अधिक कीमत कीमत या फिर नैनो यूरिया के साथ खाद की खरीदारी करनी पड़ रही हैं । जबकि जीएसएस व एफएसएस में खाद की सप्लाई नहीं हो रही है | इस वक्त फसल में खाद की जरूरत है, अगर इस समय फसल में खाद नहीं मिलता है तो फसल की उत्पादन क्षमता में कमी आएगी व पौधा सही ढंग से नहीं बन पाएगा । इसको लेकर आज सवाईपुर क्षेत्र में किसान प्रधान करण सिंह बेलवा के साथ कोटड़ी कृषक सेवा सहकारी संस्था लिमिटेड सवाईपुर में पहुंचे, जहां प्रबंधक से यूरिया खाद की आ रही कमी के बारे में चर्चा की, तथा जल्द ही सप्लाई मंगवाने की कहां । जिस दौरान पुर्व सरपंच अमर चन्द्र गाड़री, भंवर जाट, कालूलाल सुवालका, मोहन सिंह दरोगा आदि कई मौजूद रहे ||

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version