Home rajasthan मौसमी बीमारियों के कहर ने बढ़ाई चिंता- मीणा

मौसमी बीमारियों के कहर ने बढ़ाई चिंता- मीणा

0

जयपुर। कांग्रेस नेता शिवजी लाल मीणा ने कहा है कि प्रदेश में मौसमी बीमारियों का कहर चिंतनीय बना है।
शिवजी ने कहा कोरोना के बाद अब प्रदेश में मौसमी बीमारियों के पीड़ितों की संख्या बढ़ना चिंतित करता है।डेंगू,स्क्रब टाइफस, चिकनगुनिया व वायरल फीवर की मरीज बढ़ रहे हैं, वहीं डेंगू से मौतें होने की खबर दुःखी करती हैं।
शिवजी ने कहा छोटे बच्चों में सर्दी,जुकाम,खांसी,बुखार बहुत चल रहा है।अस्पतालों में मौसमी बीमारियों के पीड़ितों का बढ़ना व घर-घर मरीजों के होने की खबरें व्यथित करती हैं।
शिवजी ने कहा प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में इलाज की सही,समय पर इलाज की व्यवस्था कराने, प्लेटलेट्स की कमी दूर करने,बेड पर दो तीन बच्चों को लिटाने से बचने के उपाय सरकार करे,वहीं प्रदेश के सभी इलाकों में फॉगिंग कराने, डीडीटी छिड़काव कराने, अस्पतालों में व्यवस्था सुधारने के सरकार ठोस उपाय कर मौसमी बीमारियों की रोकथाम के हरसम्भव कदम उठाए व निजी अस्पतालों में मरीजों की ,लूट न हो सके,ऐसे उपाय करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version