नावां सिटी। मनीष भाई वरिष्ठ संवाददाता बीज वितरण कम्पनी रिजक जवोन द्वारा किसानों को मिलावटी बीज देने पर हुए नुकसान का मुआवजा दीवाने की मांग करते हुए कुचामण एसडीएम को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि गोगोर,लीचाणा,भूणी, खुशियां, इंडालि, कैरपुरा में किसानों द्वारा करीब 200 नेट हाऊस, पॉली हाऊस लगाकर कई वर्षों से खीरे की खेती की जा रही है। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी किसानों द्वारा नीदरलैंड की कम्पनी रिजक जवोन के कैपीटल स्टोर सीड्स को लगाया है। कम्पनी द्वारा किसानों व ग्रामवासियों से उच्च गुणवत्ता युक्त बीज देने का दावा किया था। कम्पनी हर वर्ष उच्च गुणवत्ता का बीज देती रह है। जिसके चलते कम्पनी पर विस्वास करते हुए समस्त किसानों व ग्रामवासियों ने करोड़ो रूपये का बीज खरीद किया था। इस वर्ष कम्पनी सभी किसानों के साथ धोखा करते हुए मिलावटी व कमजोर गुणवत्ता का बीज सप्लाई कर किसानों से बीज की आड़ में करोड़ो रूपये ऐंठ लिए। कम्पनी द्वारा दिये गए बीज कम रोग प्रतिरोधक क्षमता के है,जिसके कारण बीज वायरस से संक्रमित है बीज से बने फलों की गुणवत्ता भी बहुत कमजोर है तथा पादक अनेक रोगों से ग्रसित है। उक्त कम्पनी द्वारा घटिया व मिलावटी बीज सप्लाई किए जाने से किसानों का करोडों रुपयों का नुकसान हुआ है,जिसका उचित मुआवजा दिलवाने व भविष्य में मिलावटी व कमजोर गुणवत्ता का बीज वितरण नही करने के लिए पाबन्ध करने की मांग की है। इस दौरान जैसाराम, शिवजी राम, पामाराम, भंवरलाल, भोपाल राम, ओम प्रकाश, विनोद कुमार, धन्नाराम, पूरण मल, मोतीराम, मुकेश कुमार, भागुराम, रुपाराम, रामनिवास ,जीवन राम सहित आदि किसान मौजूद रहे।