द्वितीय विशाल कावड़ यात्रा का जोरदार स्वागत का हुआ भव्य स्वाग
— किशनगढ़ रेनवाल। (नवीन कुमावत, वरिष्ठ संवाददाता) द्वितीय विशाल डाक सुपरफास्ट कावड़ यात्रा सोमवार को मालेश्वर धाम महारकलां से सुबह साढ़े छह बजे चलकर सुबह साढ़े नौ बजे रेनवाल पहुंची।
डाक कावड़ यात्रा को रास्ते में कालाडेरा थाना पुलिस ने जाप्ता दिया। प्रशासन ने कावड़ियों को गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए अग्निशमन वाहन यंत्र से पानी की बौछार दी।
रेनवाल में कावड़ यात्रा के प्रवेश पर रेनवाल पुलिस ने छोटी डूंगरी से डाक कावड़ यात्रा को पूरा जाप्ता दिया। इसके बाद एक निजी अस्पताल ने एंबुलेंस सेवा प्रदान की। रेनवाल नगर पालिका मंडल द्वारा अग्निशमन वाहन यंत्र से कावडियों पर पानी की बौछार की गई। वहीं क्षेत्र में जगह-जगह सुपरफास्ट डाक कावड़ का लोगों ने पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया। कावड़ियों का मुख्य बाजार में लोगों ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। नगर पालिका युवा पार्षद शंकर सोनी एवं जागरूक युवा दीपक दाधीच ने डाक कावड़ यात्रा में कई सेवाएं दी। इस दौरान डाक कावड़ यात्रा मुख्य संयोजक गोविंद सरोज, सूरज सिंह चौहान, विक्रम सिंह चौहान, देवेंद्र सिंह चौहान, प्रिंस तिवाड़ी, कुलदीप बिड़सर, लकी टेलर सहित कई युवा मौजूद रहे।