Home rajasthan मांडलगढ़ पुरानी आबादी अस्पताल की दीवार हुई क्षतिग्रस्त

मांडलगढ़ पुरानी आबादी अस्पताल की दीवार हुई क्षतिग्रस्त

0
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

मांडलगढ़।केसरी माल मेवाड़ा नगर की पुरानी आबादी स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की दुर्ग के समय बनी दीवार जगह जगह से
क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिससे कभी भी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। नगरवासी नीतीश गटयानी,आजाद मोहम्मद सहित अन्य नगरवासियों ने बताया कि पुरानी आबादी स्थित मोड़ का बालाजी से किला रोड़ पर अस्पताल की पीछे की दीवार स्थित है जो बरसो पूर्व दुर्ग के समय निर्मित की हुई है यह अस्पताल की दीवार जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है व किला मार्ग पर आएदिन बड़े बड़े पत्थर दीवार से गिरते रहते है। उधर किला मार्ग सघन कॉलोनी होने के चलते इस गली में हर समय छोटे बच्चे मौजूद रहकर खेलकूद में व्यस्त रहते है ऐसे में कभी भी अस्पताल की दीवार भरभराकर गिर सकती है। खासतौर से बारिश के मौसम में हालात ज्यादा खराब हो जाती है। नगरवासियों ने पालिका प्रशासन से समस्या का समाधान करवाकर राहत दिलाने की मांग की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version