नागौर। ( श्याम माथुर वरिष्ठ संवाददाता) महन्त स्वामी लक्ष्मीनारायण दास महाराज के संकल्प
सनातन संस्कार शिक्षा, वेद शिक्षा, मंत्र, योग,यज्ञ, एवं अध्यात्म शिक्षा की कार्य सिद्धि का कार्य प्रारम्भ । ओमकार सनातन वेद शक्तिपीठ ,रिंग रोड पुलिया के पास फागली नागौर आश्रम में स्वामी जी द्वारा गुरुकुल शिक्षा की शुरूआत हुई। ओमकार गुरू कुल के शिक्षक पण्डित राम मिश्रा बरसाना ने बताया की 21 जुलाई रविवार को प्रातः 9.00 बजे से विधार्थियों के द्वारा गुरू पुजन तथा विधार्थियों की गुरु दिक्षा, यज्ञोपवीत संस्कार व विधारम्भ संस्कार हौंगा । प्रातः 10 बजे से सत्संग, सुन्दरकाण्ड पाठ शुरू हौकर अपरान्ह 4 बजे तक
महन्त स्वामी लक्ष्मीनारायण दास महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित हौगा।