श्री गंगानगर श्रीकरणपुर। (भीम सिंह वरिष्ठ संवाददाता) खबर करणपुर से है जहां एक करोड़ 54 लख रुपए की लागत से बनाया गया भारत पाक सीमा पर नग्गी शहीद स्मारक स्थल बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया। वार मेमोरियल स्थल का लोकार्पण 26 जुलाई को अमोघ डिवीजन के सैन्य अधिकारी करेंगे । कार्यक्रम में सैन्य अधिकारियों के साथ आम जान को भी आमंत्रित किया गया है । केंद्र व राज्य सरकार से वाघा बॉर्डर की तर्ज पर यहां भी रिट्रीट सेरेमनी शुरू करने की मांग की गई है।
पर्यटन विकास समिति ने केंद्र सरकार को और आर्मी को इसके लिए पत्र लिखा है कि यहां भी रिट्रीट सेरेमनी शुरू की जाए तो इससे यहां पर पर्यटन का विकास होगा और लोगों में देशभक्ति की भावना भी डेवलप होगी। आपको बता दें कि एक बीघा में लंगर हाल दर्शक दीर्घा, अमर जवान ज्योति ,संग्रहालय, पार्किंग, शौचालय केंटीन ,स्टोर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और यह देशभक्ति से लेवरेज दर्शनीय स्थल के रूप में जल्दी ही लोगों की पसंद बनेगा।