जयपुर। भाजपा के प्रदेश मंत्री जितेंद्र सिंह गोठवाल ने राज्य के पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर से मुलाकात कर राजस्थान सरकार द्वारा अपनी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाने के निर्देश को लेकर शिकायत दर्ज कराई है । गोठवाल ने कहा कि सांख्यिकी विभाग द्वारा युवा मित्रों को ट्विटर अकाउंट और उसके 10 डमी टि्वटर अकाउंट एवं एक फेसबुक प्रोफाइल के साथ ही उसके पांच डमी फेसबुक अकाउंट फर्जी अकाउंट आवश्यक रूप से खोलने के निर्देश दिए है। साथ ही बताया गया है कि अकाउंट का नाम नहीं होना चाहिए । इन सभी से राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार -प्रसार करने के लिए सरकार से पैसा प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को सरकार ने निर्देश दिया कि फर्जी अकाउंट बनाकर उसकी तारीफ करो। राज्य सरकार की योजनाओं का फर्जी तरीके से समर्थन करने का यह निंदनीय कदम है। पुलिस को इस फर्जी अकाउंट पर कार्यवाही कर इन पर अंकुश लगाना चाहिए, नहीं तो भाजपा के खिलाफ आंदोलन करेगी। आपको बता दे कि सांख्यिकी विभाग ने फर्जी तरीके युवा मित्रों की भर्ती कर यह काम सौंपा है। युवाओं से फिल्ड में काम कराने के साथ – साथ उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार की छवि चमकाने का काम भी दिया गया है। लेकिन क्या सरकार फर्जी अकाउंट से सरकार का चेहरा चमकाएगी ये समझ से परे है।