- Advertisement -

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य ओम प्रकाश माथुर ने आज प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर “एक पेड़ माँ के “नाम कार्यक्रम के तहत मानसरोवर स्थित अपने आवास के बाहर पेड़ लगाए । इस अवसर पर पूर्व विधायक मान सिंह किन्सरिया ,स्थानीय पार्षद व निगम में चेयरमैन हरिश शर्मा के साथ कॉलोनी के निवासी उपस्थित रहे । इस अवसर पर माथुर ने कहा कि प्रकृति हमें अमूल्य निधि देती है। हमारा भी कर्तव्य है के बदले में हम कुछ दें। इसलिए हेम पेड़ लगाने के बाद उसकी देख रेख करना भी आवश्यक है ,जब तक कि वो पेड़ अपना मूल स्वरूप प्राप्त नहीं कर लें।
- Advertisement -