Home rajasthan बिजली कटौती से कामखेड़ा धाम सहित दर्जनों गांवों में परेशानी

बिजली कटौती से कामखेड़ा धाम सहित दर्जनों गांवों में परेशानी

0

, सावन माह में उमड़ता श्रद्धालुओं का हुजूम तीर्थ स्थल कामखेड़ा का है मामला,,,,,,,,

झालावाड़, इकलेरा। ( हेमराज संवाददाता) जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कामखेड़ा फीडर पर आएं दिनों बिजली कटौती से कामखेड़ा बालाजी मंदिर सहित दर्जनों गांवों के लोग बिजली कटौती से परेशान है। ग्रामीणों ने बताया कि कामखेड़ा फीडर का अर्थिंग फेल हो जाता है ,तो कभी लोड सेटिंग, कभी-कभी एलटी मेसेज बताते हैं, कामखेड़ा तीर्थ स्थल के स्थानीय फिल्टर इंचार्ज बताते हैं कि आगे से सप्लाई नहीं आ रही, कुल मिलाकर दर्जनों गांव की लाइन बिजली कटौती को लेकर परेशान रहते हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि कभी तार टूट जाता है तो कभी क्या बिजली कटौती को लेकर कामखेड़ा मंदिर समिति सहित दर्जनों गांव अंधेरे में रहते हैं वहीं आपको बता दें कि कामखेड़ा तीर्थ स्थल सहित सरकारी विद्यालय पुलिस थाना बैंक एटीएम आदि कहीं अन्य विभागों में बिजली कटौती के कारण कार्य में बाधा आती है वहीं घरों के अन्य घरेलू कार्यों में भी बिजली कटौती को लेकर बड़ी समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि चन्दीपुर जईएन मनीष कुमार मीणा की दबंगई के कारण क्षेत्र वासियों को बिजली कटौती का दंश झेलना पड़ रहा है। भारतीय किसान संघ सह मंत्री हरिमोहन मीणा ने बताया कि कहीं जगह बिजली विद्युत लाइन का इंसुलेटर पंचर होने के बाद विद्युत सप्लाई बंद हो जाती है ,या फिर कहीं तार टूट जाता है । जिनकी सार संभाल एवं सामग्री उपलब्ध नहीं होने के कारण विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कामखेड़ा बालाजी सार्वजनिक ट्रस्ट मेनेजर गजेंद्र चौहान ने बताया कि कामखेड़ा तीर्थ स्थल सहित विभिन्न सड़क मार्ग पर निःशुल्क भंडारे संचालित है। वहीं सड़क मार्ग पर पदयात्रा करके आने वाले श्रद्धालुओं को सड़क मार्ग पर अंधेरा होने के कारण बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version