किसान भी कर रहे अब निराई-गुड़ाई
गंगापुरसिटी ,वजीरपुर। (अमिता मीना वरिष्ठ संवाददाता) गंगापुरसिटी जिला मुख्यालय सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में तीन चार दिन से लगातार हो रही झमाझम बारिश के बाद अब किसानों के खेतों में खरीफ की फसलें लहलाने लगी है। वर्षा अंतराल से अभी तक तो फसलों को नुकसान की कोई स्थिति नहीं बनी, यदि इसी तहर मानसून महरबान रहता है तो किसानों को अच्छी पैदावार होने की उम्मीद हैं। किसान भी अब सुबह से लेकर शाम तक अपने खेतों में बाजरा, ज्वार, ग्वार, मक्का, मक्का, सहित खरीफ की फसलों की निराई गुड़ाई करने में लगे हुएं है। वर्तमान में खरीफ की फसलों के लिए उर्वरक की उपब्धता पर्याप्त है। कृषकों की ओर से उर्वरकों का उपयोग भी किया जा रहा है।