Home rajasthan बारां सुंड़ा गांव से एयरलिफ्ट कर निकाला ग्रामीणों को

बारां सुंड़ा गांव से एयरलिफ्ट कर निकाला ग्रामीणों को

0

बारां।खबर बारां से है जहां छबड़ा के समीप मध्य प्रदेश की सीमा से सटे गांव सुंडा में पार्वती नदी के उफान के बीच फंसे लगभग 350 ग्रामीणों का रेस्क्यु किया गया। हेलीकॉप्टर की मदद से लोगों को सुरक्षित निकाला गया। मध्यप्रदेश और राजस्थान प्रशासन मिलकर संयुक्त रूप से रेस्क्यू को अंजाम दिया। आपको बता दें कि एमपी के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के सुंडा गांव में पार्वती नदी के बढ़ते जल स्तर के बाद गांव में 350 ग्रामीण फंस गए थे। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार के निर्देश पर इन ग्रामीणों का रेस्क्यू अभियान करने के लिए गुना जिले के कलेक्टर फ्रैंक नोवेल और एसपी राजीव कुमार मिश्रा सड़क मार्ग से छबड़ा पहुंचे थे। जिन्होंने सेना की मदद से सभी का रेस्क्यु किया। गुना एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया की मध्य प्रदेश की ओर से पार्वती नदी में उफान के कारण इनका रेस्क्यू राजस्थान की सीमा से किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version