Home latest सुमेरपुर से बाबा रामदेव पदयात्रा रवाना

सुमेरपुर से बाबा रामदेव पदयात्रा रवाना

0

सुमेरपुर। विश्व शांति की कामना के लिए सुमेरपुर से बाबा रामदेव की पदयात्रा रवाना हुई। श्री बाबा रामदेवरा दर्शनार्थ पैदल यात्रियों का एक्शन सोमवार सुबह गाजे बाजे के साथ सांडेराव सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के पदयात्री बाबा रामदेव पहुंचे। बाबा रामदेव जी मंदिर से पूजा अर्चना कर बाबा रामदेव रुणिचा धाम के लिए रवाना हुए ।रामदेव नवयुवक मंडल सेवा समिति के रामलाल कुमावत ने बताया कि इस बार पैदल यात्रा संघ समिति की कैलाश कुमार बड़वाल, नारायण माली, हीरालाल माली, जगदीश मालवीय, पूरा रामलखन, जगदीश मेवाड़ा, अमृतसर ,प्रवीण मेवाड़ा, बहादुर सिंह राणावत, लक्ष्मण कुमावत, करण सिंह सिसोदिया राम मेघवाल, अजाराम मेघवाल ,कपूरा राम ,चेलाराम, कोसेलाव, पोसाराम , खेमाराम कुमावत, धापू देवी, कमला देवी, कांता देवी सहित 451 सदस्य आसपास के ग्रामीण सदस्य रवाना हुए।

यात्रियों का कई स्थानों पर स्वागत

सांडेराव से बाबा रामदेवरा रवाना हुई पद यात्रियों का रास्ते में जगह-जगह पर लोगों ने स्वागत किया और उनके खाने-पीने का इंतजाम भी किया। जय किशन कांजाणी, जय जय सिंह राणावत नेटवर्क मेवाड़ा हरीश ताराचंद कलाल की ओर से शीतल पर और अपन बाहर की व्यवस्था की गई टोल प्लाजा मैनेजर राकेश दायमा के साथ कौन कर्मचारियों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया रास्ते में जगह-जगह पर ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधियों तथा सनातन धर्म प्रेमियों ने प्रत्येक यात्री का सत्कार करते हुए उनका स्वागत किया।

रात्रि भजन भी होंगे

सांडेराव से बाबा रामदेव दर्शनार्थ पैदल यात्रा संघ का 25 जुलाई की शाम एंजेला में, 26 जुलाई को रामदेव मंदिर परिसर में, 27 जुलाई को कांकणी विद्यालय परिसर में, 28 जुलाई को कालीबेरी विद्यालय परिसर में, 29 जुलाई को तीवरी गांव के विद्यालय परिसर में, 30 को चोंमू गांव ,31 जुलाई को देचूगांव के विद्यालय परिसर में, 1 अगस्त को लावा गांव के विद्यालय परिसर में ,2 अगस्त की देर शाम जन-जन की आस्था से जुड़े आराध्य बाबा रामदेव मंदिर परिसर में भजनों की अलख जगायेंगे और 3 अगस्त की सुबह कल सुबह विश्व शांति एवं सद्भावना की कामना को लेकर बाबा रामदेव के दरबार में विशेष पूजा अर्चना कर खुशहाली की मन्नत मांग कर घर लौट आएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version