लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। बद्रीनाथ धाम में आर्ष दिग्दर्शन संस्कृति और से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के समापन होने पर आर्ष संस्कृति के संस्थापक पंडित विजय शंकर पांडे और कथा वाचक डॉक्टर प्रशांत शर्मा ने आज गोविंद देव जी मंदिर पहुंचकर आराध्या गोविंद देव जी के दर्शन किए। गोविंद देव जी के महंत अंजन कुमार गोस्वामी और मानस गोस्वामी का आशीर्वाद लिया ।आपको बता दे की के बद्रीनाथ में यह कथा जयपुर ठिकाना मंदिर गोविंद देव जी के संरक्षण ही संपन्न हुई है। कथा में जयपुर, दिल्ली के साथ-साथ बद्रीनाथ धाम से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और कथा का आनंद लिया।