जयपुर। केंद्रीय बजट के बाद 10 फरवरी को राजस्थान का बजट आने वाला है । बजट से पूर्व ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर और फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल पिक और बैनर बदला है ।जिसमें लिखा है बचत ,राहत और बढ़त ,10 फरवरी को आ रहा , राजस्थान का बजट 2023 कुछ खास होगा । मुख्यमंत्री के इस बजट से पूर्व के फेसबुक और ट्विटर पर बदली गई तस्वीर और संदेश बजट के लोक लुभावने होने का संकेत दे रहे हैं । मंत्री के इन 3 वाक्यों ने इस पूरी बजट का सार स्पष्ट कर दिया है जिससे लगता है कि इस बजट में मुख्यमंत्री गहलोत सभी वर्गों का ख्याल रखेंगे और सभी वर्गों को कुछ न कुछ राहत देने की घोषणा करेंगे चुनावी वर्ष ऐसे में बजट को लोकलुभावन होने की पहले से ही संभावना है लेकिन उन्होंने पिछले बजट के दौरान कहा था कि इस बार का बजट युवाओं ने मुखी होगा युवा वर्ग का ख्याल रखा जाएगा इसके साथ ही व्यापारी आरक्षित वर्ग और सामान्य वर्ग और महिलाओं का ख्याल रखा जाएगा यानी कि प्रदेश के विकास को समर्पित यह बजट आने वाला है बजट को लेकर जिस तरह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आशान्वित संकेत आया है उसकी सभी को उम्मीद है कि 10 फरवरी को जो बजट आएगा वह प्रदेश में बचत भी बढ़ाएगा लोगों को राहत भी देगा और विकास की गति को और बढ़ाएगा।