Home rajasthan प्रिय सखी संस्था ने किया पांच बच्चियों की शादी में कन्यादान

प्रिय सखी संस्था ने किया पांच बच्चियों की शादी में कन्यादान

0

डीआईजी मुकेश सैनी वरिष्ठ संवाददाता प्रिय सखी संस्था (कन्यादान हमारा स्वाभिमान) संयोजक मोनिका जैन के तत्वाधान में संस्था के सदस्यों के द्वारा आपसी सहयोग और भामाशाहों के सहयोग से पांच बच्चियों ग्राम सनसनी ,डीग अउ गेट मसानी मोहल्ला, मोरी मोहल्ला मे रहने वाली जरूरतमंद परिवार की बच्चियों की शादी में कन्यादान स्वरूप सामग्री भेट की गई इन बच्चियों के परिवार वालों से पता चला की मसानी मोहल्ले की बच्ची के सर से पिता का साया उठ चुका है विधवा मां बूढ़े दादा दादी जैसे तैसे कर अपने घर का गुजर बसर कर रहे हैं ग्राम सनसनी में पिता की मानसिक हालत खराब होने के कारण बच्चियों की मां कार्यालय पर शादी के कार्ड के साथ बच्चियों की शादी में मत मांगने के लिए आई और अपनी स्थिति के बारे में बताया तथा अउ गेट बस्ती में से आई विधवा मां ने अपनी दो बच्चों की शादी में मदद के लिए कार्यालय पर संस्था संस्था सदस्यों से भेंट करें और अपनी परिस्थिति के बारे में बताया इसी प्रकार की स्थिति मोरी मोहल्ले से भी सामने आई संस्था पर इन लोगों का विश्वास संस्था के कार्य को और गति देने का काम कर रहा है प्रिय सखी संस्था पिछले 9 सालों से इन जरूरतमंद परिवारों की आश बनकर कार्य कर रहा है संस्था के द्वारा इन परिवारों को इन बच्चियों की शादी से संबंधित जरूरी सामान राशन सब्जी श्रृंगार का सामान कपड़े आवश्यकता अनुसार राशि भेंट किया जाता है प्रिय सखी संस्था लगभग 200 बच्चियों का इसी प्रकार कन्यादान कर सहयोग कर चुकी है जन-जन के सहयोग से संस्था कार्य कर रही है और इन परिवारों तक पहुंच रही है संस्था के द्वारा जाटव ओझा कोली समाज की इन 5 बच्चियों को 10 10 साड़ियां चांदी की पाजेब सोने की बाली चांदी के बिछिया बारातियों के भोजन के लिए राशन सब्जी बच्चियों की जरूरत का सामान सिंगर का सामान मेकअप की व्यवस्था स्टील के बर्तन गिफ्ट मिक्सी प्रेस मिल्टन बेडशीट हॉट बॉक्स स्टील की टंकी टोकनी टॉवल बेड शीट आदि जरूरत के समान के साथ नगद राशि भामाशाह किरण तारा सिंह सुनीता गुप्ता अखिलेश गुप्ता योगेश जैन राकेश आराधना नीतू पाटोदिया कुसुम रावत नेहा खंडेलवाल सुनीता दीक्षा चंचल खंडेलवाल पूर्णिमा भारद्वाज मोहिनी गोयल अंजलि गांधी सोनिया आशा सेठी ज्योति बंसल मीनाक्षी शर्मा ममता वर्मा बृजेश ठाकुर ओमवती ठाकुर आदि के द्वारा भेंट की गई

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version