Home crime पेपर लीक प्रकरण के आरोपी भूपेंद्र सहारण की गर्लफ्रेंड, सहित 6 ...

पेपर लीक प्रकरण के आरोपी भूपेंद्र सहारण की गर्लफ्रेंड, सहित 6 गिरफ्तार,2 महिलाएं भी

0

जयपुर । सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के दौरान पेपर लीक करने की आरोपी भूपेंद्र सहारण की गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है । आरोपी युवती को मानसरोवर इलाके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आज पुलिस की अलग-अलग टीमों ने मानसरोवर ,करणी विहार और अन्य इलाकों मे भूपेंद्र सारण के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस कार्रवाई के दौरान ही सहारन की गर्लफ्रेंड के बारे में जानकारी मिली। जिस पर मानसरोवर इलाके में उसकी गर्लफ्रेंड, तीन महिलाएं और 3 अन्य युवकों को गिरफ्तार किया गया है । ठिकाने से भारी मात्रा में फर्जी डिग्रियां, फर्जी मोहरे, दस्तावेज बरामद किए गए हैं ।इनमें कई डिग्रियां नामचीन कॉलेजों और यूनिवर्सिटी की है । माना जा रहा है कि यह बड़ा गिरोह है जो है बच्चों को फर्जी डिग्रियां उपलब्ध कराता है ।नकली परीक्षार्थी बैठाकर उन्हें नौकरी दिलाने का काम करता है। पुलिस के अनुसार करीब 60 फर्जी डिग्री मिली है। पुलिस को अनुमान है कि गिरोह के सरगना पैसों के लालच में अयोग्य व्यक्तियों को भी डिगरिया देखकर उनकी सरकारी नौकरियां लगाते थे। इनमें कई निरक्षर और फर्जी डिग्री धारी लोगों को भी डिग्रियां ब हुई है पुलिस ने 3 महिलाओं और 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है ।इनमें तीन महिलाएं पूरी तरह ग्रामीण परिवेश की है जिससे लगता है कि सरगना ने इन्हें लालच देकर अपने साथ मिला लिया । क्योंकि दो महिलाएं तो डिग्री गाड़ी भी नहीं जानती है ।

भूपेंद्र सारण मास्टरमाइंड जो भी फरार है

पुलिस के अनुसार भूपेंद्र सहारण मास्टरमाइंड है जो अभी तक पाठ चल रहा है सुरेंद्र ढाका तक पेपर पहुंचाने का काम भूपेंद्र सहारण नहीं किया है भूपेंद्र ने कहां से प्रसाद जुटाया इसकी जानकारी भूपेंद्र की गिरफ्तारी के बाद ही हो सकती है फिलहाल तो पुलिस भूपेंद्र सारण के दूसरे ठिकानों की तलाश में जुटी है इन फर्जी डिग्रियों की जानकारी जुटा रही कि अब तक यह कितनी डिग्रियां बढ़ चुका है कितने डिप्लोमा बैठ चुका है और कितने लोगों को पैसे लेकर नौकरियां दिला चुका है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version