Home rajasthan पीसांगन में 68 वीं जिला स्तरीय छात्रा वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता...

पीसांगन में 68 वीं जिला स्तरीय छात्रा वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

पीसांगन, अजमेर। ( ओम प्रकाश चौधरी) माध्यमिक व उच्च माध्यमिक 68 वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्ष छात्रा वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता पीसांगन स्थित फ्यूचर फाउंडेशन द स्कूल प्रांगण में देवनारायण बोर्ड के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना के मुख्यातिथ्य में संपन्न हुई। इस अवसर पर भड़ाना ने विजेताओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना ने कहा कि कब्बड्डी एक ऐसा खेल है जो पूरे देश में खेला जाता है।

उन्होंने कबड्डी के खेल को जीवन की समस्याओं और उपलब्धियां से जोड़कर खिलाड़ियों को समझाते हुए कहा की कबड्डी हमें कैसे जीवन में एक बने रहने की सीख देती है तथा टीम में रहने से क्या फायदे होते हैं। खेलकूद को अपने जीवन का अंग बनाते हुए अनुशासित रहकर कैसे आगे बढ़ा जा सकता है। भड़ाना ने छात्राओं को बताया कि जीवन में माता-पिता का सबसे बड़ा महत्व होता है, इसलिए कोई भी कार्य करने से पहले एक बार अपने मां-बाप के बारे में हमे जरूर सोचना चाहिए। जिन्होंने दुःख तकलीफ़ सहन कर तुम्हें आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि खेलकूद स्वस्थ जीवन की कुंजी है खेलकूद से खिलाड़ियों में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है, आज बेटियां खेल प्रतियोगिताओ में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रधान दिनेश नायक ने अपने संबोधन में छात्राओं को जीवन में कड़ी मेहनत से आगे बढ़ने की सीख दी। समारोह को विशिष्ठ अतिथि सरपंच मंजू प्रजापत ने भी संबोधित किया। प्रतियोगिता के संयोजक जितेंद्र शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय 5 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में 17 व 19 आयु वर्ग में 15-15 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 19 आयु वर्ग में कायड़ व 17 आयु वर्ग में तिलोनिया की टीम विजेता रही। समारोह के दौरान अतिथियों का राजस्थानी परंपरानुसार अभिनंदन किया गया। समापन समारोह के अवसर पर प्राचार्य संगीता शर्मा,तकनीकी प्रमुख अशद खान,रमेशचंद,नरेंद्र राठौड़,रविंद्र,शीला चौधरी मौजूद रही। समारोह का संचालन संजीवनी शर्मा व रमेश गोयल ने किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version