उदयपुर। महाशिवरात्रि के अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द का परिचय देते हुए उदयपुर के विश्व रिकॉर्ड मैन के नाम से प्रसिद्ध शिल्पकार डॉक्टर इकबाल सक्का ने देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी को भेंट करने के लिए विश्व की सबसे छोटी सोने की कलाकृतियां जो बनाई है।
इकबाल सबका पीएम मोदी को दुनिया का सबसे छोटा शिवलिंग, नाग देवता, डमरु, कमंडल, शिव चिमटा व त्रिशूल होप भेंट करेंगे। इकबाल का नाम इंटरनेशनल बुक ओफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में 110 वा विश्व रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया गया है। भारतीय कार्यालय के महा प्रबंधक डॉक्टर अहमद शेख ने डॉक्टर सक्का को प्रमाण पत्र गोल्ड मेडल प्रदान किया। लेंस से देखे जाने वाली इन कलाकृतियों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट करने के लिए सक्का बहुत पहले पत्र लिख चुके हैं। डॉक्टर इक़बाल सक्का का कहना है कि वह देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान शिव का सबसे सबसे छोटा शिवलिंग, कमंडल, त्रिशूल और अन्य वस्तुएं भेंट करना चाहते हैं। आपको बता दें कि अब तक वह कई अवार्ड जीत चुके हैं।