Home rajasthan पी. आर. एन. में लाहोटी ने किया सीवरेज लाइन डालने की शुभारंभ

पी. आर. एन. में लाहोटी ने किया सीवरेज लाइन डालने की शुभारंभ

0

14 करोड़ की लागत से वार्ड 83-84 में डलेगी सीवरेज लाइन

जयपुर। सांगानेर विधानसभा की पीआरएन क्षेत्र के वार्ड संख्या 83- 84 में 14 करोड़ की लागत से डलने वाली सीवरेज लाइन का विधायक अशोक लाहोटी ने शुभारंभ किया। स्थानीय विकास समितियों के अध्यक्षों द्वारा राधे- राधे चौराहा सुमेर नगर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। लाहोटी ने बताया कि पी आर एन क्षेत्र की लगभग 234 कॉलोनियों से नियमन के नाम पर 14 सो करोड रुपए जेडीए वसूल कर चुकी है। परंतु आज तक कोई विकास नहीं हुआ । यह जनता का पैसा है इसलिए सभी नागरिक विकास समितियों के अध्यक्षों को बुलाकर उनसे ही इसका उद्घाटन करवाया गया। लाहोटी ने बताया कि 14 करोड़ की लागत से डलने वाली सीवरेज लाइन से गिर्राज नगर, जेपी कॉलोनी, सुमेर नगर प्रथम व द्वितीय, शिव शक्ति नगर, श्रीराधा निकुंज, पटेल नगर, भैरव नगर, दादू दयाल नगर, श्री राम विहार, सुंदर नगर, आयकर नगर, न्यू सचिवालय बिहार एवं भवानी नगर को सीवरेज लाइन का लाभ मिलेगा। लाहोटी ने भूमि पूजन के अवसर पर बताया कि यह प्रथम चरण का कार्य है। शेष पीआरएन क्षेत्र में शीघ्र ही सीवरेज लाइन के टेंडर करवा कर शेष रही कॉलोनियों को भी लाभ प्राप्त दिलवाया जावेगा।इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक विकास समितियों के प्रतिनिधि स्थानीय नागरिक गण उपस्थित रहे एवं उन्होंने विधायक लाहोटी के प्रति गर्मजोशी के साथ आभार प्रकट किया। आपको बता दे कि पीआर एन की दर्जनों कॅालोनियों का आज भी नियमन नहीं हुआ है। इनका फाइलें जेडीए में धूल फांक रही है। इन वार्डों के अलावा भी पीआर एन में कई वार्ड है जहां सीवरेज डलनी है। पेयजल के लिए पानी की लाइन डलनी है। लेकिन अभी तक इन पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं होने से लोंगों में आक्रोश बढ़ रहा है। अब लोगों को स्थानीय विधायक पर भरोसा है जिससे अन्य कॅालोनियों में भी ये सुविधाएं लोगों को मिले।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version