Home rajasthan न्यू सांगानेर रोड़ चौड़ी करने का विरोध, व्यापारी धारीवाल से मिले

न्यू सांगानेर रोड़ चौड़ी करने का विरोध, व्यापारी धारीवाल से मिले

0

जयपुर। न्यू सांगानेर रोड व्यापार मण्डल संघर्ष समिति ने सड़क चौड़ी करने को लेकर विरोध तेज कर दिया है। आज सांगानेर के जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज की अगुवाई एवं महेश जोशी मुख्य सचेतक राजस्थान विधानसभा के सानिध्य में यूडीएच मंत्री शान्ति धारीवाल से मिला। दोनों आए मिलकर न्यू सांगानेर रोड को 200 फीट चौड़ा नहीं करने के लिए अपना ज्ञापन दिया । व्यापारियों ने बताया कि रोड़ को चौड़ा करने से भारी नुकसान की जानकारी दी। भारद्वाज ने बताया की पूरे 1 हज़ार के लगभग दुकानदार अपने क़रीबन 10 हज़ार से ज़्यादा परिवारजनों का भरण पोषण इन दुकानो के माध्यम से कर रहे है । ऐसे में यदि दुकानें टूटती है व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। भारद्वाज ने कहा कि आज वैसे भी 200 फूट चोडी रोड की उपयोगिता नहीं बची है। ऐसे में इस रोड को 160 फूट चोडी करने पर जेडीए को विचार करना चाहिए ।
साथ ही अगर जनहित में रोड को चोडा करना पड़े तो तो फिर चोडा करने के दोरान प्रभावित दुकानदारो को हटाने से पहले उचित मुआवज़ा देकर या कही और पुनर्वास करके ही कार्यवाही आगे बढ़ानी चाहिए । स्वायत्त मंत्री ने सभी को पूर्ण विश्वास दिलाया कि सरकार आप लोगों के पक्ष में है, जहां भी सरकार की जरूरत होगी वहां सरकार सकारात्मक रूप से आपके साथ रहेंगी। लेकिन न्यायालय की कार्यवाही व्यापार मण्डल को ही करनी होगी और न्यायलय में भी सरकार का जवाब व्यापार मण्डल और जनहित के पक्ष में ही होगा। प्रतिनिधि मण्डल में संयोजक कमल नयन गुप्ता, अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा, सीताराम सैनी, गौरव चौधरी आदि उपस्थित रहें। अन्त में मुख्य सचेतक महेश जोशी और जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज द्वारा व्यापार मण्डल के लोगों को सम्बोधित किया गया ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version