बारां। शहर के महिला थाना पुलिस ने नाबालिक से गैंगरेप का मामला दर्ज किया हैं। नाबालिक लड़की और आरोपी नाबालिक युवक पड़ौसी है। महिला थाना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। एएसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि आरोपी नाबालिक युवक 13 नम्बवर को कार से नाबालिक लड़की को न्यू नाकाॅड़ो काॅलोनी के पास खाली पड़े प्लाट पर ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद आरोपी युवक ने अपने 3 अन्य दोस्तों को भी बुलाया। नकाबपोश 3 दोस्त भी मौके पर आए। लेकिन उन्होंने लड़की के साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं की। एएसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि मामले की जांच महिला अनुसंधान अधिकारी राकेश शर्मा को दी हैं। मामला दर्ज कर लिया हैं। अब नाबालिक लड़की के 164 के बयान कराए जाएंगे।