Home rajasthan धौलपुर में वायरल बुखार का प्रकोप, ओपीडी 3200 के पार

धौलपुर में वायरल बुखार का प्रकोप, ओपीडी 3200 के पार

0

धौलपुर। उत्तर प्रदेश में चल रहे वायरल के साथ अब बार्डर से जुड़ा धौलपुर भी मौसमी बीमारियों से चपेट में आ गया है। पिछले 15 दिनों से लगातार मौसमी बीमारियों के पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालत यह है कि आम दिनों में 1800 से 2 हजार तक जाने वाली अस्पताल की ओपीडी अब 3200 के करीब पहुंच गई है। कोरोना के बाद अचानक बढ़ी मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या को देखते हुए डाॅक्टरों को रोजाना 500 से 600 मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ रहा है। अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने की क्षमता 300 के करीब है,जबकि अस्पताल में करीब 6 सौ मरीज भर्ती होकर इलाज करवा रहे हैं। जिला अस्पताल में बुखार,जुकाम और खांसी से अचानक मरीजों के बढ़ने को लेकर पीएमओ डाॅ.समरवीर सिंह ने नर्सिंग स्टाफ सहित डाॅक्टरों को व्यवस्था पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पीएमओ डाॅ.समरवीर सिंह खुद दिन में कई बार अस्पताल के वार्डों में जाकर माॅनिटरिंग कर रहे हैं और इससे जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को भी अवगत करवा रहे हैं। मौसमी बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ के साथ ही ग्राम पंचायतों में तैनात एएनएम को पूरी तरह से निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं,ताकि वे बढ़ते मरीजों की संख्या को देख सूचना दें और बीमारियों से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version