दोस्त फाउंडेशन ने गरीब व अनाथ बच्चों को बांटी शिक्षण सामग्री

0
39
- Advertisement -

श्रीमाधोपुर । (रवि अग्रवाल रिपोर्टर )पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीमाधोपुर में गरीब विधार्थियों के पढ़ाई में शिक्षण सामग्री आड़े नही आए इसके लिए समाज सेवक दोस्त (SSD) फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क शिक्षण सामग्री अभियान के तहत पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 16 बच्चो को शिक्षण सामग्री वितरित की गई इस अभियान का उद्देश्य गरीब बच्चो को आर्थिक संबल प्रदान कर शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराना है, ताकि वो समाज की मुख्यदारा से जुड़कर अपना भविष्य सवार सके । फाउंडेशन सदस्य विमल कुमार पबड़ी ने बताया कि ऐसे बच्चे जिनके पिता नहीं है या असाध्य रोग से ग्रस्त होने के कारण कमाने में असमर्थ है। उनके लिए फाउंडेशन ने नि:शुल्क शिक्षण सामग्री वितरण अभियान चला रखा है जिसके तहत 120 सरकारी स्कूलों के 1140 गरीब बच्चो को शिक्षण सामग्री वितरित की जा रही है यह अभियान प्रतिवर्ष नए सत्र के प्रारंभ में चलाया जाता है शिक्षण सामग्री में बैग, कॉपिया, ज्योमेट्री बॉक्स, एव पेन पेंसिल के पैकेट वितरण किए गये । इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य राजेश कुमार अंकुर ने फाउडेशन के सदस्यों का स्वागत किया गया ।उपप्राचार्य सज्जन सिंह जाट श्रीराम शर्मा,पार्थ शर्मा, विनोद कुमार यादव, मीरा खर्रा,विमल मीणा रामजीलाल सैनी , उत्तम प्रकाश वर्मा ,भूपेंद्र योगी,एव विद्यालय स्टाफ उपिस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here