Home rajasthan डूंगरराम गेदर के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं में रक्तदान की होड

डूंगरराम गेदर के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं में रक्तदान की होड

0

सूरतगढ़। जनसेवक डूंगर राम गेदर के 55वें जन्मदिन पर राजस्थान के सूरतगढ़, गंगानगर,मुंडा , सादुलशहर, गोलुवाला, पीलीबंगा, रावतसर, भादरा, रतनगढ़, सुजानगढ़, बिदासर,सालासर, मालपुरा टोंक, बीकानेर, कातर, रावला मंडी, बालोतरा, जयपुर, बरवाला हरियाणा, पुणे महाराष्ट्र सहित अनेकों स्थानों पर विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने रक्तदान किया।इन रक्तदान शिविरों में ना केवल युवाओं ने बल्कि 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के वयस्कों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया और गेदर को रक्तदान के रूप में जन्मदिन का उपहार दिया । गेदर के जीवन में इनके अच्छे स्वास्थ्य और बेहतर भविष्य की कामना की। सूरतगढ़ शहर में व्यापार मंडल में हुए रक्तदान शिविर में कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए रिकॉर्ड 171 यूनिट रक्त ‘ मैत्री ब्लड बैंक सूरतगढ़ ‘ द्वारा एकत्रित किया गया । इस अवसर पर डॉ. मनोज अग्रवाल, डॉ. संजय मरवाल , डॉ. सतीश टाक, पूर्व प्रधान साहबराम पूनिया, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष परस राम भाटिया, वेद कड़वासरा, जगदीश बिश्नोई, भजनलाल जलंधरा, केसरा राम टाक, महावीर मेघवाल, धन्नाराम चौहान, हिमतराम स्वामी, राम प्रताप मेहरड़ा, राकेश बिश्नोई, जसराम टाक, जसविंदर सिंह, लियाकत अली,सुनील सिहाग,ललित सिडाना व सुरजीत टाक के साथ अन्य साथियों ने पहुंच कर गेदर को गुलदस्ते भेंट करके जन्मदिन की बधाई दी।


रक्तदान शिविरों में 1700 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
इस अवसर पर रक्तदान शिविरों के अलावा विभिन्न अस्पतालों में फल फ्रुटों के वितरण के साथ साथ सैनिटाइजर व मास्क भी बांटे गए, प्रदेश के अनेकों स्थानों पर पौधरोपण के कार्यक्रम और गौशालाओं में गायों को चारा ,गुड आदि बांटने के कार्यक्रम भी किए गए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version