Home crime जयपुर में पुलिसकर्मी की पिटाई, युवक ने लगाया बेअदबी का आरोप

जयपुर में पुलिसकर्मी की पिटाई, युवक ने लगाया बेअदबी का आरोप

0

जयपुर।( लोक टुडे संवाददाता) जयपुर के गोपालपुरा बाईपास पर बजाज नगर थाने के सब इंस्पेक्टर और कैफे संचालक के बीच कैफे में शराब परोसने को लेकर विवाद हो गया। पुलिसकर्मी का आरोपी की कैफे में शराब पड़ोसी जा रही थी रोकने पर कैफे में मौजूद लोगों ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट की गाली गलोच की। दूसरी तरफ कैफे के कर्मचारियों का आरोप है की कैफे में किसी तरह की शराब नहीं परोसी जा रही थी। वहीं कैफे संचालक का एक दोस्त जो मौके पर मौजूद था, बलजीत सिंह का आरोप है कि उसने बीच बचाव किया तो पुलिसकर्मी में उसके साथ मारपीट की उसकी पगड़ी उछाली और दाढ़ी खींची। पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है ,जिसमें पुलिस कर्मी के साथ गाली क्लोज भी की जा रही है और लोग मारपीट भी कर रहे हैं।

https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/08/VIDEO_58903035-f0b5-4fb6-8568-e5a789d6df93.mp4

घटना की जानकारी मिलते ही रात में ही पुलिस के आला अधिकारी गोपालपुरा बाईपास स्थित कैफे पर पहुंचे। पूरे मामले की जानकारी जुटाई। एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनिया दोनों पक्षों को लेकर बजाज नगर थाने आए ।दोनों पक्ष से बातचीत की। किसी शिकायत पर जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर फूलचंद सादा वर्दी में अपने टीम के साथ पहुंचे थे कैफे में काम करने वाले आकाश मेहता से विवाद हो गया सब इंस्पेक्टर ने दो थप्पड़ मार दिए जिससे आकाश मेहता के दोस्त बलजीत सिंह ने एतराज जाता है इसके बाद बलजीत सिंह ने शराब बेचने से इनकार करते हुए बिना सबूत मारपीट को लेकर ऐसा ही फूलचंद से झगड़ा कर लिया आपस में लात घुसे चले मारपीट की सूचना पर थाने का इलाहाबाद में पहुंचा और अब पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जो सपने इस पूरे मामले की जांच दूसरे जिले के पुलिस अधिकारियों से करने की बात कही है दूसरी और बलजीत सिंह का आरोपी की वह अपने दोस्त के कैसे में आया था उसे समय एक सादा वर्दी में व्यक्ति जिसके साथ तीन लोग थे वह फ्री में काफी मांग रहे थे मैंने उनसे आई कार्ड दिखाने को कहा था उन्होंने आई कार्ड नहीं दिखाई डंडा लाया प्रसाद मारपीट की बेब थी आरोपी को सस्पेंड किया जाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version