Home rajasthan जमवारामगढ़ में सुमन मीणा ने पेड़ लगाकर “पेड़ लगाओ -जीवन बचाओ”...

जमवारामगढ़ में सुमन मीणा ने पेड़ लगाकर “पेड़ लगाओ -जीवन बचाओ” अभियान शुरु किया

0

जयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून 2023 को श्री लक्ष्मीनारायण मीणा मेमोरियल ट्रस्ट कानडियावाला एवं टीम सुमन मीणा जमवारामगढ़ द्वारा पेड़ लगाकर “पेड़ लगाओ -जीवन बचाओं अभियान”के तहत वृक्षारोपण एवम् वृक्ष वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

उक्त अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष, पंचायत समिति सदस्य एवम् पूर्व सरपंच मानोता,सुमन मीणा द्वारा सभी पर्यावरण प्रेमियों, पर्यावरण संरक्षको एवं संपूर्ण जनमानस को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनायें देते हुए अपील की कि आने वाले मानसून काल में कम से कम दो पेड़ लगाकर (एक पेड़ अपने लिए और एक पेड़ अपनो के लिए) प्रकृति का शृंगार एवम् पर्यावरण संरक्षण करने में सहयोग करें।

उन्होंने यह भी बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मानसून के दौरान श्री लक्ष्मीनारायण मीणा मेमोरियल ट्रस्ट कानडियावाला
(एलएनएमटी-केडब्लू)
एवम् टीम सुमन मीणा (टीएसएम) जमवारामगढ़ की ओर से उपखण्ड जमवारामगढ़ के हर गाँव-गाँव,ढाणी-ढाणी में पेड़ रोपण एवम् पेड़ वितरण का कार्यक्रम चलाया जायेगा।
अभियान के दौरान छायादार एवम् फलदार वृक्षों का रोपण एवम् वितरण किया जाएगा।

विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट संरक्षक डा. हर सहाय मीणा, देवेंद्र देवड़वाल, ओमप्रकाश प्रजापत, कैलाश बड़वा, छगनलाल कानडियावाला आदि उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version