मित्रपुरा,सवाई माधोपुर।(नरेन्द्र सिंह राजावत संवाददाता)मित्रपुरा पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में मित्रपुरा थाना पुलिस ने चार महीने पहले जमवाय माता मंदिर के दान पात्र से राशि चोरी के मामले अफसर सिंह पुत्र हरजी जाति मोग्या उम्र 36 निवासी हलोन्दा थाना रवाजना डूंगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अप्रैल महीने में रिपोर्ट दी गई थी जिसमें गांव दतूली गौतोड के मध्य पहाड़ के ऊपर जमवाय माता मंदिर में रात्रि को अज्ञात लोगों ने चैनल गेट तोड़कर रखी दानपेटी तोड़कर 20 -30 हजार के लगभग राशि चोरी की गई। इसकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर चोर की तलाश प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक ने दान पेटी से राशि चोरी एवं नकबजनी के सम्बन्ध में प्रकरणों का खुलासा करने के लिए मित्रपुरा थाना अधिकारी यशपाल सिंह एवं साइबर सेल से सहायक उपनिरीक्षक अजीत मोगा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार चोरी व नकबजनी के प्रकरणों में पुछताछ प्रारम्भ की।इस प्रकरण में 30 जुलाई को अनुसंधान अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक बत्तीलाल द्वारा मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध व्यक्ति अफसर सिंह पुत्र हरजी मोग्या को दस्तयाब कर पुछताछ की गई। पुछताछ में संलिप्ता पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। अन्य मुजरिमों के लिए पुछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार गिरोह के सदस्य एंकात में बने हुए मंदिरों की दिन में रैकी करते है उसके पश्चात रात्रि में मौका देखकर गिरोह के कुछ सदस्य आसपास छिपकर बैठ जाते है जो आने जाने वाले लोगों की निगरानी रखते है एक दो सदस्य मंदिर में घुसकर मंदिर में रखी दानपेटी का ताला तोड़कर नकदी व अन्य सामान चुराकर ले जाते है। इसके पश्चात चुरायी हुयी नकदी राशि का आपस में बंटवारा कर लेते है।