दो युवाओं का काला मुंह कर,जानवरों की तरह बांधकर गांव में निकाला जुलूस
खेड़ली थाना क्षेत्र के एक गांव दारोदा की बताई जा रही है घटना,
वायरल विडियो के मामले में चार जनों को गिरफ्तार
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
खेड़ली, अलवर । (इकलेश शर्मा) कठूमर उपखंड क्षेत्र में खेड़ली थाना अंतर्गत एक गांव में दारोदा में हुई चोरी की घटनाओं को लेकर शक के आधार पर दो युवाओं को पकड़कर दबंगों के द्वारा जानवरों की तरह उनके पीछे दोनों हाथ बांधकर काला मुंह कर पैदल पैदल गांव में मारपीट करते हुए जुलूस निकाला गया। युवकों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले युवकों ने ही वीडियो बनाया उसे सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया। सबसे खास बात है की युवकों को चोरी करते हुए किसी ने पकड़ा नहीं है बस आरोप लगाते हुए मारपीट की है।
घटना को लेकर खेड़ली थाना अधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि यह वीडियो करीब 15 दिन पुराना है । जिसको लेकर परिवादी के द्वारा मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। जिसमें शांति भंग के आरोप में चार लोगों को उसी दिन गिरफ्तार किया गया था और घटना को लेकर जांच जारी है।
वहीं आजादी के बाद भी दलितों पर दबंगों द्वारा कथित अत्याचार बंद नहीं हुआ है साथ ही सरकार द्वारा ऐसे मामले में बनाए गए कड़े कानून का कोई भय नहीं दिखाई दे रहा है। लोग आज भी किसी न किसी बहाने से दलितों – आदिवासियों के साथ इस तरह का बर्ताव करती है।