बाड़मेर। जिले के गुडामालानी हैं जहां गोलिया कला गांव में प्रेमी युगल ने परिवार के विवाह नहीं करने पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
दोनों में था प्यार ,लेकिन परिवार को था एतराज
जानकारी के मुताबिक गोलिया कला गांव निवासी एक युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन दोनों के ही परिवार शादी के लिए राजी नहीं थे। ऐसे में दोनों ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कर चल दोनों के परिजनों को सौंप दिए । इसके साथ ही पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।