Home rajasthan गणेश विसर्जन यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

गणेश विसर्जन यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

0

हिन्डौन सिटी । (नवीन शर्मा) 17 सितंबर को हिंडौन सिटी में गणेश विसर्जन का कार्यक्रम किया जाएगा । जिसको लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ़ से आज विसर्जन स्थलों व विसर्जन यात्रा मार्गों का निरीक्षण किया गया।
गणेश विसर्जन की यात्रा टीका कुंड हनुमान जी मंदिर से समय 1.30 पर रवाना होकर बयाना मोड, अहिंसा सर्किल, जैन मंदिर, मोहन नगर, जिला अस्पताल के सामने से होते हुए मनीराम पार्क चौराहा, शीतला माता रोड, डैम्प रोड़ तिराहा, डिप्टी ऑफिस, चौपड़ सर्किल बस स्टैंड, गौशाला से होकर महात्मा गांधी स्कूल पार्क के सामने पहुंचेगी। पार्क के सामने गणेश जी मूर्तियों की महा आरती की जाएगी। महाआरती के बाद में पार्क के पीछे जल सेन की पाल पर बने घाट पर मूर्तियों का विधिवत क्रेन- हाईड्रा मशीन से विसर्जन किया जाएगा ।
कोतवाली पुलिस थानाधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि गणेश विसर्जन यात्रा आयोजन टीम शिवकुमार सैनी, सत्येंद्र बेनीवाल, भारत सोलंकी, वासुदेव शर्मा, गौरव शर्मा, गोपाल लांगरा इत्यादि लोगों के साथ रहकर के यात्रा के रूट का निरीक्षण किया गया।
उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर, पुलिस उपाधीक्षक गिरधर सिंह द्वारा भी संपूर्ण रूट का और विसर्जन स्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। संपूर्ण यात्रा की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। असामाजिक तत्वों और प्रत्येक व्यक्ति, वस्तु पर ड्रोन कैमरा द्वारा व पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
कोतवाली थानाधिकारी हरलाल सिंह द्वारा सभी से अपील की गई। गणेश विसर्जन यात्रा में शामिल होने वाले सभी शांति पूर्ण तरीके से व शालीनता से शामिल हों एवं किसी भी प्रकार का न्यूसेंस नहीं करें, जलसेन में पानी का भाव बहुत ज्यादा है। सुरक्षा की दृष्टि से पाल से दूर रहें ताकि कोई दुर्घटना घटित नहीं हो सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version