चाकसू। गणेशपुरा गांव में तहसीलदार अजीत कुमार बुंदेला ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। दरअसल पिछले 30 साल से दबंग लोगों ने 300 बीघा चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था। जिसमें से करीब 100 बीघा जमीन पर अवैध रूप से फसल बुवाई कर रखी थी, तो वहीं 200 बीघा भूमि पर कच्चे-पक्के बाड़े बना रखे थे। .बता दें की पूर्व में भी अतिकर्मियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत नोटिस देकर चारागाह भूमि से बेदखल किया जा चुका था। लेकिन वापिस अतिक्रमण करने पर राजस्व टीम और पुलिस जाब्ते के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। आपको बता दे कि चारागाह भूमि पर कुछ दबंग लोगों ने कब्जे कर लिए थे। जिसके चलते यहां के लोगों को अपने पशुओं को चराऩे में परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब लोग यहां अपने पशु चरा सकेगे।