जयपुर। राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को खटीक समाज विकास संस्थान त्रिवेणी धाम के पदाधिकारी ने स्वागत और सम्मान किया । ओमप्रकाश चौहान (मंमाणा)अध्यक्ष-राज. खटीक समाज विकास संस्थान त्रिवेणी धाम,महासचिव-राज.अजा/जजा सेवा संघ जयपुर के पदाधिकारी ने बैरवा को बूके और शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। खटीक समाज के लोगों ने उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से खास तौर पर राजस्थान में होने वाली दलित वर्ग पर अत्याचारों को रोकने और दलित समाज की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने की अपील भी की।