Home rajasthan कोटा के लुहावद गांव बाढ़ के हालात, कई घर गिरे,घरों में भरा...

कोटा के लुहावद गांव बाढ़ के हालात, कई घर गिरे,घरों में भरा पानी

0


पूर्व सरपंच रफ़ीक़ पठान के नेतृत्व में युवाओं ने चलाया बचाव व राहत कार्ये

कोटा। लुहावद गांव में भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालात बन गए । बाढ़ के कारण दर्जनों कच्चे मकान ढह गये ओर सैंकडों मकानों में बरसात का पानी भर गया। लुहावद सरपंच संजीदा पठान ने बताया कि बाढ़ के हालात के बाद पूर्व सरपंच रफ़ीक़ पठान के नेतृत्व में युवाओं ने बचाव व राहत कार्ये शुरू किया। युवाओं की टीम सुबह 6 बजे से ही बचाव में लग गई। सबसे पहले पानी में डूबे गोबरी लाल गुजर के घर पर पहुंची वहां से बीमार गोबरी लाल गुर्जर को खाट पर डाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके बाद अनाज व जरूरी सामान कंधो पर रख कर बाहर निकाला । उसके बाद गांव के हर मोहल्ले में जाकर लोगो को बाहर निकाला और उनका जरूरी सामान सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। बाढ़ पीड़ित लोगों को पंचायत भवन सहित अन्य सरकारी ऑफिस में शिफ्ट किया । टीम में पूर्व उप सरपंच रणवीर मीना, राकेश मीना ,हंसराज जगदीश मीना, सुरेश मीना, सानू बेग, अफरोज पठान, हेमराज गुर्जर , छोटू लाल मीणा ,दुर्गा लाल माली, विनोद मीना , आकाश गहलोत, मुकुट मीना, भानेज राज कुमार पारेता , शम्भू दयाल मीना , हकीम पठान, हुकुम सेन, कालू बेग मिर्जा सहित दर्जनों युवा साथ थे। सरपंच संजीदा पठान ने विधायक रामनायण मीणा को हालात से अवगत करवाया और पीड़ित परिवारो का सर्वे कराकर सहायता राशि दिलवाने की माग की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version