भिवाड़ी। ( राजेश शर्मा सीनियर रिपोर्टर ) भिवाड़ी सीमा के लगते हुए धारूहेड़ा के सींथल रोड पर 15 फ़रवरी को एक व्यक्ति के साथ हुई लूट की वारदात का भिवाड़ी पुलिस ने खुलाशा किया है। इसमे पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातीर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही वारदात के समय काम मे ली गई एक बाईक भी बरामद किया है। लूटी गई स्विफ्ट डिज़ायर कार को पहले ही बरामद किया जा चुका है। भिवाड़ी थानाधिकारी देवेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि गत 15 फ़रवरी को बदमाश सिथल से धारूहेड़ा रोड पर रात 11 बजे टेक्सी ड्राइवर के साथ मारपीट कर उसके हाथ पैर बांधकर गेंहू के खेत मे पटककर उसकी स्विफ्ट डिज़ायर कार लेकर चले गये थे। जिस पर ड्राइवर रवि शर्मा ने अज्ञात चार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी आकाश यादव पुत्र कृष्ण कुमार यादव निवासी ततारपुर खुशखेड़ा और निशांत उर्फ़ प्रधान पुत्र रणबीर सिंह यादव निवासी आजाद नगर नंदरामपुर बास धारूहेड़ा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी मे साइबर सेल के कांस्टेबल सतीश कुमार व कांस्टेबल नवरंग का विशेष योगदान रहा।