Home rajasthan कारगिल विजय दिवस पीएम श्री स्कूल धायसर में मनाया गया

कारगिल विजय दिवस पीएम श्री स्कूल धायसर में मनाया गया

0


जैसलमेर ।( महेंद्र सिंह संवाददाता) पीएम श्री शहीद उदय सिंह सोढा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धायसर जैसलमेर में स्कूल के मुख्य द्वार से शहीद उदय सिंह स्मारक तक प्रभात फेरी निकालकर संपूर्ण भारत के शहीदों की को याद किया गया। स्थानीय विद्यालय में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में शाहिद उदय सिंह की एक प्रतिमा को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौरव सेनानी विजय सिंह, शहीद परिवार से चैन सिंह सोढा, कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि शेरखान ने की। विद्यालय के विद्यार्थियों एवं अतिथियों ने 2 मिनट का मोन धारण कर शहीदों को याद किया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गाने गा कर शहीदों को याद किया।

विद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथियों के द्वारा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गौरव सेनानी विजय सिंह ने कश्मीर ड्यूटी के अनुभव शेयर किये । राजूराम वरिष्ठ अध्यापक, सवाई राम व्याख्याता ने कारगिल विजय दिवस के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी । आज के कार्यक्रम में मनोहर सिंह, लख सिंह, नरेश बलोच ,राजूराम इंदिरा राम, मागीलाल, मुलाराम,साजन खान, तुलसाराम ,कंवरलाल आदि ने सहयोग दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन महिपाल रतनु व्याख्याता ने किया, प्रधानाचार्य सवाई राम ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version