Home rajasthan कांग्रेस राज में जमीन, आकाश और पाताल में हुए घोटाले-भजनलाल शर्मा

कांग्रेस राज में जमीन, आकाश और पाताल में हुए घोटाले-भजनलाल शर्मा

0

लोहारू ,हरियाणा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हरियाणा जवान और किसान की धरती है और हमारी सरकार के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में यहां विकास कार्यों से बड़ा परिवर्तन आया है। हरियाणा में 8 अक्टूबर को आने वाले चुनाव नतीजों में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनाकर बीजेपी जीत की हेट्रिक लगाएगी।



मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी जनता से किए घोषणा पत्र के वायदों को पूरा नहीं किया, और तो और, चुनावी नतीजों के बाद कांग्रेसी ढूंढने से भी नहीं मिलते। कांग्रेस की फितरत रही है कि वह हमेशा चुनावों में जनता को सपने दिखाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने झूठ और लूट की दुकान खोल रखी है। जनता को यह याद रखना चाहिए कि किस प्रकार 2014 से पहले हरियाणा में युवाओं को धोखा देकर कांग्रेस ने नौकरियों में भ्रष्टाचार किया और जमीनों में घोटाले किए। असल मायनों में कांग्रेस भ्रष्टाचार की जड़ों में है, इसलिए यह देश में भ्रष्टाचार की जननी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में जमीन, आकाश और पाताल में घोटाले हुए, जो हरियाणा की जनता को आज भी याद हैं।

शर्मा ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद गरीब कल्याण, विकास योजनाओं, आतंकवाद-नक्सलवाद का खात्मा और विश्व में बढ़ता देश का मान सभी ने देखा है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले कभी किसानों को सम्मान निधि नहीं मिली। लेकिन, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद सम्मान निधि मिलने लगी। प्रधानमंत्री मोदी जी ने बैंकों की चौखट पर कभी नहीं चढ़ने वाले गरीबों के खाते खोले और उनका बीमा भी किया। माताओं-बहनों का सम्मान बढ़ाते हुए धूएं से निजात दिलाई और गैस सिलेण्डर दिया। उन्होंने गरीबों को आवास, शौचालय और बिजली के कनेक्शन भी दिए। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जब तीसरी बार देश में सरकार बनी, तो सबसे पहले उन्होंने किसान सम्मान निधि दी। प्रधानमंत्री जी निरंतर युवा, महिला, किसान और मजदूर के उत्थान और विकास के लिए कार्य कर रहे हैं।



मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के राज में पेपर घोटाले हुए। 19 में से 17 पेपर लीक हो गए। चुनाव नतीजों के बाद हमारी सरकार ने युवाओं की आंखों में आंसू लाने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि अभी तो पेपर घोटालों में सिर्फ मछलियां पकड़ी हैं, आगे बड़े-बड़े मगरमच्छ भी पकड़े जाएंगे। राजस्थान की जनता के बीच संकल्प पत्र में जो वायदे किए थे, उनमें से 50 प्रतिशत वायदे पूरे कर दिए गए हैं।



मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी पार्टियां वंशवाद की पार्टियां हैं। कांग्रेस ने तो 70 सालों में हमेशा भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण के आधार पर ही राजनीति की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार अपने संकल्प पत्र के सभी वायदों को पूरा करेगी। श्री शर्मा ने लोहारू विधानसभा क्षेत्र के कुड़ल गांव में बीजेपी प्रत्याशी जे. पी. दलाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने आमजन से दलाल को सबसे अधिक मतों से जिताकर विधानसभा भेजने की अपील की। इस अवसर पर बीजेपी पार्टी पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version