Home latest एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनी...

एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनी मनु भाकर-सीएम ने बधाई

0

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऐतिहासिक उपलब्धि पर दी बधाई

जयपुर लक टुडे संवाददाता। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने पेरिस ओलंपिक में सुश्री मनु भाकर एवं श्री सरबजोत सिंह को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

शर्मा ने कहा कि सुश्री भाकर एक ही ओलम्पिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं। उनकी इस उपलब्धि पर पूरा देश गौरवान्वित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में देश खेल क्षेत्र में प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है और नारी शक्ति खेलों में अपना परचम लहरा रही है।उल्लेखनीय है कि मंगलवार को पेरिस ओलम्पिक में सुश्री भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ जोड़ी बनाकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया है। इससे पहले रविवार को मनु भाकर ने व्यक्तिगत महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में अपना पहला कांस्य पदक और इस ओलंपिक में भारत का पहला पदक जीता था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version